counseling-on-5th-and-6th-july-for-eligibility-check-of-professor-sanskrit-education-examination
counseling-on-5th-and-6th-july-for-eligibility-check-of-professor-sanskrit-education-examination

प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा परीक्षा की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग 5 व 6 जुलाई को

अजमेर, 25 जून(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक-संस्कृत शिक्षा परीक्षा-2020 के अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए काउंसलिंग 5 व 6 जुलाई को की जाएगी। काउंसलिंग दो दिवस में राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर में होगी। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश आयोग की वेबसाइट से 30 जून 21 से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग सचिव ने बताया कि राजनीतिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र, धर्म शास्त्र, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन, न्याय दर्शन यजुवेद की काउंसलिंग 5 जुलाई को होंगे। गणित और ज्यातिष विषय की काउंसलिंग 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग कार्यक्रमानुसार व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी का अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्धारित मापदण्ड अनुसार काउंसलिंग से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना कोविड.19 जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से लेकर आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करनी जरूरी होगी। काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थी निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in