corona39s-awe-the-silence-in-the-city-markets-throughout-the-day-the-strictness-of-the-police
corona39s-awe-the-silence-in-the-city-markets-throughout-the-day-the-strictness-of-the-police

कोरोना का खौफ: शहर के बाजारों में दिनभर पसरा सन्नाटा,पुलिस की रही सख्ती

जयपुर,12 मई(हि.स.)। राजधानी जयपुर में कोरोना के खौफ ने बुधवार को इलाके में लोगों की आवाजाही में कमी ला दी। पुलिस की सख्ती के साथ लागातार बढ़ते कोरोना रोगियों ने आमजन को घरों तक सीमित कर दिया है। बुधवार को सुबह जरूरी चीजों की कुछ दुकानें खुली तो लेकिन ग्राहकों का आवागमन कम रहा। दुकानें खोलने को लेकर पुलिस का भी कोई दबाव नहीं था लेकिन इन सब के बावजूद सड़कें सूनी थी। पुलिस की ओर से वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए रास्तों को बंद करने से शहर के बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि आवश्यक सेवाओं मेडिकल, फल-सब्जी, दूध आदि की दुकानें ही बाजारों में खुली नजर आईं। हालांकि सुबह के समय बाजार में कुछेक दुकानें खुली तो पुलिस ने उन्हें बंद कराकर चालान कर दिए। इसके अलावा शटर बंद कर दुकान में काम कर रहे कुछ दुकानदारों को भी हिदायत देकर उन्हें बंद कराया। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर पिछले 24 घंटों में 2 हजार 845 कार्रवाई कर 4 लाख 50 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूला है और इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 654 वाहनों पर कार्रवाई की गई। कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित किये जाने के लिए पुलिस आयुक्तालय के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिन व रात में 378 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के सभी विवाह स्थलों को प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा समय-समय पर चैक किया जा रहा है एवं कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा में नाकाबंदी लगाई जा रही है एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व थानाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्रों को गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के जरिये संपर्क कर कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना करवाने के लिए सहायता ली जा रही है। इसके साथ ही बार-बार समझाइश, हिदायतों और कार्रवाई के बीच भी बाजारों में भीड़ नहीं थमने पर बुधवार को पुलिस ने कड़ी सख्ती दिखाते हुए परकोटे अन्दर वाहनों को प्रवेश रोक दिया। इसके चलते शहर के विभिन्न प्रवेशद्वारों पर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी, जिससे परकोटे अन्दर बाजारों में वाहनों की आवाजाही थम गई। वहीं पुलिस द्वारा शहर में लगातार गश्त लगाई जा रही है। इसके अलावा अनावश्यक रूप से बाजारों में पहुंचे लोगों की समझाइश कर घर भेज दिया। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। खतरनाक हो रही कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर बुधवार सुबह से ही पुलिस सख्त नजर आई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.