corona39s-203-new-patients-increase-in-24-districts-of-rajasthan
corona39s-203-new-patients-increase-in-24-districts-of-rajasthan

राजस्थान के 24 जिलों में कोरोना के 203 नए मरीजों का इजाफा

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में महाशिवरात्रि के मौके पर देवदर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के कारण गुरुवार को नए कोरोना रोगियों का आंकड़ा 203 तक पहुंच गया। राहत यह रही कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई, जबकि नौ जिलों में कोरोना के नए मरीज शून्य घोषित किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 24 जिलों में नए मरीज मिले, जबकि छह जिलों में प्रदेश के सर्वाधिक नए मरीज बढ़े। जयपुर जिले में नए मरीजों का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया, जबकि उदयपुर में 25, भीलवाड़ा में 24, कोटा में 16, बांसवाड़ा व जोधपुर में 14-14, अजमेर में 11 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई। शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या इकलौती संख्या में रही। कोरोना के नए पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी के कारण अब दोबारा सक्रिय केस बढऩे लगे हैं। गुरुवार को 93 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। नए केस बढऩे के मुकाबले संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा कम होने की वजह से सक्रिय केस बढक़र अब 2142 हो चुके हैं। गुरुवार को प्रदेश के 9 जिलों में नए मरीज शून्य रहे। इनमें दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही व टोंकशामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in