corona-was-defeated-by-91-year-old-kk-sharma-of-ajmer-and-his-87-year-old-wife-kamla
corona-was-defeated-by-91-year-old-kk-sharma-of-ajmer-and-his-87-year-old-wife-kamla

कोरोना को अजमेर के 91 वर्षीय केके शर्मा और उनकी 87 वर्षीय पत्नी कमला ने हराया

अजमेर, 20 मई(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को बहरुपिया और धूर्त बताया है। ऐसे बहरूपिये और धूर्त वायरस को अजमेर के कैलाशपुरी निवासी केके शर्मा (91) और उनकी पत्नी श्रीमती कमला शर्मा (87) ने हराया है। शर्मा दंपति के पुत्र सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों जब 91 वर्षीय पिता केके शर्मा संक्रमित हुए तो पूरा परिवार परेशान हो गया। सभी को पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो रही थी। चूंकि ऑक्सीजन का लेवल 90 से नीचे आ गया था, इसलिए पिता को मजबूरन पंचशील स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इधर पिता अस्पताल में भर्ती हुए तो उधर संक्रमण की वजह से माताजी को भी घर पर ही आइसोलेट करना पड़ा। इन्हीं दिनों बुजुर्गों को लेकर जो बुरी बुरी खबरें आ रही थी, उन्होंने हमारी परेशानी और बढ़ा दी। लेकिन इसे माता-पिता का आत्मविश्वास ही कहा जाएगा कि आखिरकार दोनों ने बहरूपिये और धूर्त कोरोना वायरस को हरा दिया। अब पिता जी अस्पताल से घर आ गए हैं और अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। माताजी भी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हैं। शर्मा ने बताया कि उनके पिता 91 साल की उम्र में भी नियमित योग करते हैं, इससे उनकी इम्युनिटी पावर मजबूत है। इसी प्रकार माताजी भी शुद्ध शाकाहारी हैं और नियमित पूजा पाठ करती हैं। हमारे परिवार के लिए यह सौभाग्य की बात है कि कोरोना को हरा कर माता पिता घर आ गए हैं। निर्मल शर्मा का मानना है कि यदि परिवार में बुजुर्गों का सम्मान होता रहे तो वे किसी भी चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in