उदयपुर में कोरोना से 2 और मौत, अब तक उदयपुर में 9 की हो चुकी मौत
उदयपुर में कोरोना से 2 और मौत, अब तक उदयपुर में 9 की हो चुकी मौत

उदयपुर में कोरोना से 2 और मौत, अब तक उदयपुर में 9 की हो चुकी मौत

उदयपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर में मंगलवार को कोरोना से 2 और मौत हो गई। उदयपुर में पिछले तीन दिन से कोरोना से मौत हो रही है। एक ही दिन में 2 लोगों के कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। अब तक उदयपुर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार मंगलवार को सलूम्बर के खोड़ा गांव निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसे कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 9 जुलाई को भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह 8 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इसी तरह, उदयपुर शहर के सेक्टर-7 निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की दोपहर 1 बजे मृत्यु हो गई। उन्हें 2 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था। उदयपुर में कोरोना से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले उदयपुर शहर की बड़ी माहेश्वरियों की सेरी निवासी बुजुर्ग, कांजी का हाटा निवासी वृद्धा, मस्कट से लौटे प्रवासी, जयपुर से उदयपुर किसी कार्य से आए व्यक्ति, नठारा की पाल सराड़ा निवासी व्यक्ति, सलूम्बर के कुर्की दरवाजा निवासी वृद्धा और जगदीश चौक क्षेत्र में माथुरों की गली निवासी वृद्धा की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस बीच, मंगलवार शाम तक की रिपोर्ट आने तक दिन भर में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पूर्व में संक्रमित हुई उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक भाजपा की वरिष्ठ नेता वंदना मीणा को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब उन्हें घर में ही एकांतवास का पालन करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in