corona-report-of-12-big-cats-of-nahargarh-biological-park
corona-report-of-12-big-cats-of-nahargarh-biological-park

नाहरगढ़ बायोलॉजिलकल पार्क के 12 बिग कैट्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली भेजे गए बिग कैट्स के सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नाहरगढ़ बायो लॉजिकल पार्क से दूसरी बार बिग कैट्स के सैम्पल आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे, इसमें भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि आईवीआरआई बरेली ने शेर त्रिपुर के सैम्पल एक बार और मंगवाए हैं। उनका कहना है कि त्रिपुर के डीएनए डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है ऐसे में एक बार फिर उसके सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे। नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में सीनियर वाइल्ड लाइफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि पहले सैम्पल की जांच के बाद आईवीआरआई बरेली ने त्रिपुर को कोविड पॉजिटिव बताया था और उसके सैम्पल दोबारा भेजे जाने के लिए कहा था। इसके बाद बायो पार्क प्रशासन ने त्रिपुर सहित 13 बिग कैट्स के सैम्पल जांच के लिए दोबारा भेजे थे। इसमें अकेले त्रित्रुर के पांच अलग अलग सैम्पल 2 नेजल, एक ओरल, एक रेक्टल और एक आई का सैम्पल भेजा गया था। 8 दिन बाद शुक्रवार को आईवीआरआई बरेली ने दूसरे सैम्पल की जांच रिपोर्ट भेजी है जिसमें 12 बिग कैट्स की रिपोर्ट को नेगेटिव बताया गया है, जबकि शेर त्रिपुर को लेकर उनका कहना है कि उसका डीएनए डिटेक्ट नहीं हो रहा इसलिए तीसरा सैम्प्ल भेजा जाए। वहीं शेर त्रिपुर पूर्ण स्वस्थ है और प्रतिदिन की रुटीन डाइट ले रहा है लेकिन आईवीआरआई बरेली ने फिर से सैम्पल मांगे हैं तो हम एक बार फिर त्रिपुर के सैम्पल फिर से भेजेंगे। वहीं बिग कैट्स सफेद बाघ, शेरनी तारा, सृष्टि और पैंथर कृष्णा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में सबसे पहले आठ एशियाटिक शेरों में कोविड के लक्षण पाए गए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी में शेर के कोरोना संक्रमण पाया गया। जिसे देखते हुए केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने देश के सभी नेशनल पार्क,वन्यजीव अभयारण्य, बायो पार्क और जू के लिए गाइडलाइन और हाई अलर्ट जारी किया था। जयपुर जू प्रशासन ने केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण के निर्देशों के बाद 13 सैंपल बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें त्रिपुर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in