जालोर जिले में एक साथ 40 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए
जालोर जिले में एक साथ 40 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए

जालोर जिले में एक साथ 40 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए

जालोर, 05 जुलाई (हि.स.)। जालोर जिले में रविवार को दो अलग अलग रिपोर्ट में जिलेभर में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि चार की रिपीट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जालोर लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव केस आये। जिसमें से तीन पॉजिटिव मरीजों की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 18 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 12 पांथेडी, 1 भागली, 3 रेवतड़ा, 2 सुराणा, 1 डुडसी, 1 सेवड़िया रानीवाड़ा व 3 भूति के मरीज सामने आए हैं। इसी प्रकार दूसरी रिपोर्ट जोधपुर मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है। जिसमें 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें से एक रिपीट मरीज भी है। जिसमें 8 जालोर शहर, 2 आंवलोज, 2 भूति, 1 घासेड़ी, 1 बाकरा, 1 बाकरारोड, 1 विराणा, 1 सियाणा, 1 सांचौर, 1 बागरा, 1 नून व 1 पावली में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। ऐसे अब तक जालोर में 391 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। जालोर जिले के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत पहले हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in