corona-guide-line-should-be-strictly-maintained-bhajan-lal
corona-guide-line-should-be-strictly-maintained-bhajan-lal

कोरोना गाईड लाईन की सख्ती से कराएं पालना: भजन लाल

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। प्रदेश के गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सोमवार को धौलपुर पंहुचे। उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ में कोविड संक्रमण तथा की जा रहीं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर एवं गांवों में कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उपचार की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। इन व्यवस्थाओं का लाभ कोविड मरीजों तथा आमजन तक पंहुचे। कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराएं। प्रभारी मंत्री ने विधायकों द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु दी जाने वाली ग्रांट,ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलाब के नियंत्रण हेतु किये प्रयासों ,ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ऑपरेट करने हेतु बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर लगाने सहित वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली और अवश्य निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी तक कोविड उपचार की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नर्सिंगकर्मियों तथा एक हजार मेडिकल ऑफिसर्स की अस्थायी आधार पर तत्काल सेवाएं ली जाएं। उन्होंने आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर कोविड कंसल्टेशन एवं कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित सीएचसी में आईसीयू एवं हाई फ्लो ऑक्सीजन के दस बेड के साथ ही इनमें शिशु गहन चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान के मद्देनजर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने और अस्पतालों में विद्युत जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में जिन स्थानों पर संक्रमण का प्रसार अधिक है, वहां पर जांच का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही वहां दवा किट के वितरण एवं उपचार की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत,विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान,एडीएम नरेन्द्र कुमार वर्मा,डीएसओ सौरभ जैन,सीएमएचओ डा. गोपाल प्रसाद गोयल,पीएमओ डा. समरवीर सिकरवार,सीडीईओ सियाराम मीणा तथा बिजली निगम के एसई बीएल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in