सीकर जिले में कोरोना का मानसूनी प्रहार, नए मरीजों ने अर्धशतक छूआ-एक की मौत
राजस्थान
सीकर जिले में कोरोना का मानसूनी प्रहार, नए मरीजों ने अर्धशतक छूआ-एक की मौत
सीकर , 23 जुलाई (हि.स.)। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही जिले में गुरुवार को कोरोना का बादल फटा। जिले में पिछले चौबीस घण्टों के दौरान रिकार्ड तोड 42 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है। स्वस्थ्य होकर घर लौटा एक मरीज दुबारा संक्रमित पाया गया जिसकी जयपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में मरने वालों का आंकड़ा नौ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 833 हो गई है। इनमें से 711 स्वस्थ हो चुके है तथा 113 उपचाराधीन है। इनमें से पांच जने संक्रमित मरीज के निकट सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। गुरूवार को जिलेभर में 566 सैम्पल लिए गए है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/संदीप-hindusthansamachar.in