congress-party-is-looking-for-oxygen-to-protect-itself---ramlal-sharma
congress-party-is-looking-for-oxygen-to-protect-itself---ramlal-sharma

कांग्रेस पार्टी खुद को बचाये रखने के लिए ऑक्सीजन की तलाश कर रही है- रामलाल शर्मा

जयपुर, 20 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कोरोना की लड़ाई में लोगों की मदद करने के बजाय देश के प्रधानमंत्री की छवि को कैसे खराब किया जाए इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ इसी मुहिम में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के ऊपर जिस तरीके के वीडियो और पोस्ट बनाकर लोगों को डराने एवं भ्रम पैदा करने और भारत सरकार की छवि खराब करने का जो काम कर रहे हैं, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। जिस तरीके से जयपुर के अंदर टूलकिट मामले को लेकर भी भाजपा नेताओं के ऊपर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है, मेरे को लगता है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सारी नैतिकता खो चुकी है। एक ओर जहां मानवता की सेवा का भाव लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर जगह मौजूद है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ इस राजनैतिक ऑक्सीजन लेने का प्रयास कर रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम लोगों को ऑक्सीजन कैसे पहुंचाएं, लोगों तक मेडिसिन कैसे पहुंचाए। लेकिन इन परिस्थितियों के दौरान भी कांग्रेस पार्टी खुद की पार्टी को बचाये रखने के लिए ऑक्सीजन की तलाश कर रही है। मुझे लगता है कि आने वाले समय के अंदर जनता इसका माकूल जवाब देगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in