कांग्रेस विधायक दल विद्रोह के मूड में- राजेंद्र राठौड़
कांग्रेस विधायक दल विद्रोह के मूड में- राजेंद्र राठौड़

कांग्रेस विधायक दल विद्रोह के मूड में- राजेंद्र राठौड़

बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को बीकानेर मेें कहा कि जिस दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार का जन्म हुआ था उसी दिन से ये सरकार अंतर्विरोध से घिरी हुई नजर आ रही है और अब विरोध चरम सीमा पर पहुंच गया है। राज्यसभा चुनाव से नौ दिन पहले ऐसी बाड़ाबंदी करने से लगता है कि कांग्रेस विधायक दल विद्रोह के मूड में है और निशाना भाजपा पर साध रहे हैं। पूर्व राजघराने की सदस्या व भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी की माता पद्माकुमारी के निधन पर शोक संवेदना जताने बीकानेर आए राठौड़ मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव में सब अंक गणित का खेल है। ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार अपनों में ही घिर गयी है। ऐसे में लोकतंत्र के मापदंड कब छोटे पड़ जाएं, कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। सत्ता में बैठी कांग्रेस की जमीन खोखली हो गयी है। इससे पहले राठौड़ के बीकानेर पहुंचने पर यहां भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, जितेंद्र सारस्वत सहित अनेक भाजपा नेताओं ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। राठौड़ ने आज ही अल्पसंख्यक मोर्चा बीकानेर संभाग की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय को लेकर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। उन्होंने अपील की कि आगामी दिनों में होने वाली वर्चुअल रैलियों में अल्पसंख्यक समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in