congress-leaders-are-making-efforts-for-partition-by-forming-different-factions-sharma
congress-leaders-are-making-efforts-for-partition-by-forming-different-factions-sharma

अलग-अलग गुट बनाकर कांग्रेस नेता कर रहे हैं बंटवारे के लिए प्रयास: शर्मा

जयपुर, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार में चल रहे आपसी बंटवारे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की राजनीति में समुद्र मंथन चल रहा है और यह समुद्र मंथन देवताओं का नहीं है, यह अवसरों का समुद्र मंथन है। उन्होंने कहा कि इस समुद्र मंथन में जो अमृत रूपी प्रसाद निकलेगा, वह प्रसाद लेने के लिए कोई कह रहा है कि हम बसपा से आए हुए 6 लोग हैं हमें मिलना चाहिए और कोई कह रहा है हम 19 का गुट है, हमें मिलना चाहिए। कोई कहता है कि कल जो हुआ उसमे हम 13 निर्दलीयों का अलग गुट है, हमें मिलना चाहिए। कोई कह रहा है कि हमारे वर्तमान मुखिया के हम 53 का गुट है हमें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस समुद्र मंथन के अमृत पान का रसपान करने के लिए कोई कह रहा हैं हमें भूमि आवंटित की जाए, कोई कह रहा है हमें माइंस अलॉट की जाए, कोई कह रहा है कि हमें किसी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाए, तो कोई कह रहा है कि हमें मंत्रिमंडल के अंदर जगह मिलनी चाहिए। परंतु राजस्थान की सात करोड़ जनता के हित की बात कोई नहीं कर रहा है। राजस्थान के जनता की समस्या की बात कोई नहीं कर रहा है। राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जो बंद कर दी गई है उन योजनाओं को पुनः चालू करने की बात कोई नहीं कर रहा है, सिर्फ बात हो रही है तो आपस में बंटवारे की बात हो रही है। राजस्थान की जनता का इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि सरकार जनता को बचाने के लिए नहीं, अपने आप के आपसी बंटवारे में लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in