राज्यपाल और मुख्यमंत्री की जयपुर निवासी हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर शोक संवेदना

condolences-to-governor-and-chief-minister-on-the-martyrdom-of-havildar-datram-jat-resident-of-jaipur
condolences-to-governor-and-chief-minister-on-the-martyrdom-of-havildar-datram-jat-resident-of-jaipur

जयपुर, 21 फरवरी(हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर निवासी भारतीय सेना के हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल मिश्र ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि देश की रक्षा के लिए स्व. दाताराम के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने ईश्वर से शहीद दाताराम की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर का बहादुर बेटा दाताराम जाट जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं, मैं उनके परिवार के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इस संकट की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in