ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीजों की मौत पर आयोग ने लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान

commission-takes-spontaneous-research-on-death-of-kovid-patients-due-to-lack-of-oxygen
commission-takes-spontaneous-research-on-death-of-kovid-patients-due-to-lack-of-oxygen

जयपुर, 21 अप्रैल(हि.स.)। राज्य मानवाधिकार आयोग ने कोटा में ऑक्सीजन की कमी से दो कोविड मरीजों की मौत के मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है। आयोग सदस्य जस्टिस महेशचन्द्र शर्मा ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डीजीपी से पांच मई तक प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी तलब की है। आयोग ने कहा कि ऐसा घटनाओं को रोकने के लिए सभी कलक्टर और मेडिकल अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए जाए। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली होती हैं। घटना तकनीकी कारण या किसी की लापरवाही के चलते हो सकती है। इसमें उस व्यक्ति की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है, जिसके अधीन यह ऑक्सीजन प्लांट आता है। संकट की इस घडी में सभी को सतर्कता के साथ अपना काम करने की जरूरत है। आयोग ने कहा कि लोक कल्याणकारी सरकार लोगों का इलाज करने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के कारण मानवता की क्षति हो रही है और मानवता बदनाम हो रही है। ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति रोकने के लिए सबको आगे आना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in