coaching-in-corona-sealed-royal-institute-of-udaipur
coaching-in-corona-sealed-royal-institute-of-udaipur

कोरोना में कोचिंग, सीज किया गया उदयपुर का राॅयल इंस्टीट्यूट

उदयपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद कोचिंग इंस्टीट्यूट बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को उदयपुर प्रशासन ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट पर छापा मारकर उसके तीन भवन व कैंटीन को सीज कर दिया है। यह इंस्टीट्यूट अगले आदेश तक सीज रहेगा। मामला उदयपुर के रूपसागर के समीप अरिहंत नगर मे ंस्थित राॅयल इंस्टीट्यूट का है। इस इंस्टीट्यूट में 9वीं से 12वीं सहित नीट, जेईटी, आईसीएआर आदि की तैयारियां कराई जाती हैं। यहां पर बड़ी संख्या में बच्चों को एक साथ बिठाने की शिकायत पर गिर्वा एसडीएम सौम्या झा के निर्देशन में तहसीलदार युवराज कौशिक ने कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि वहां एक क्लास में एक साथ 250 बच्चे पढ़ रहे थे। वहां कुल 400 बच्चे थे। वहां की कैंटीन में भी अनियमितताएं मिलीं। इंस्टीट्यूट के तीन भवनों सहित कैंटीन को भी सीज कर दिया गया। एसडीएम ने बताया जिला कलेक्टर के अगले आदेश तक यह इंस्टीट्यूट सीज रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in