co-operative-banks-showing-readiness-to-connect-new-farmers-with-crop-loans
co-operative-banks-showing-readiness-to-connect-new-farmers-with-crop-loans

नए किसानों को फसली ऋण से जोड़ने में तत्परता दिखाए सहकारी बैंक

जयपुर, 18 मई(हि.स.)। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि वर्ष 2020-21 में किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 15235 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि नए किसानों को फसली ऋण वितरण में सहकारी बैंक तत्परता दिखाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में 3 लाख नए किसानों को फसली ऋण का वितरण किया जाएगा। आंजना मंगलवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 में 3.17 लाख किसानों को 971.88 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित हुआ है। इसमें गति लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने समय पर किसानों का बीमा करने हेतु प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करने के निर्देश भी दिए। आंजना ने कहा कि 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना की अवधि को बढाने के लिए वित्त विभाग को लिखा जाएगा ताकि किसानों को इस कोरोना महामारी में योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अवधिपार किसानों को भी फसली ऋण का वितरण किया जाए। इस हेतु बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए ताकि किसान हित में निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग एवं संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में कार्य करते है अतः इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर की सुविधायें मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जाए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कॉनफैड द्वारा लगभग 7 लाख मास्क (सर्जिकल 3 रुपये प्रति मास्क) एवं एन-95 (20 रुपये प्रति मास्क) आमजन को उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन गुणवतापूर्ण मास्क की उपलब्धता सभी जगह हो यह सुनिश्चित किया जाए। आंजना ने निर्देश दिए कि भर्ती बोर्ड में प्रक्रियाधीन भर्ती के 888 पदों को कोरोना से सामान्य स्थिति होने पर शीघ्र परीक्षा आयोजित करे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि राजफैड द्वारा 1.61 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। शेष लगभग 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद समय पर हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in