
जयपुर, एजेंसी। गलता गेट थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के नाम से कपड़ा व्यापारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बाल अपराधी को हिरासत में लिया है। फिलहाल निरुद्ध हुए बाल अपराधी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि निरुद्ध बाल अपराधी 007 गैंग की व्हाट्सअप ग्रुप का एडमिन है। इस गिरोह ने लॉरेंस विश्नोई के नाम से कपड़ा व्यापारी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।