chief-minister-warned---be-careful-and-careful-delta-plus-variant-of-corona-is-more-dangerous
chief-minister-warned---be-careful-and-careful-delta-plus-variant-of-corona-is-more-dangerous

मुख्यमंत्री ने चेताया-सतर्क व सावधान रहे, कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट ज्यादा खतरनाक

जयपुर, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर संवेदना प्रकट करते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की अपील की। उन्होंने खुशी जताई कि कई महीनों बाद गुरुवार को पहली बार कोरोना से पूरे प्रदेश के किसी भी जिले में कोई मौत नहीं हुई। साथ ही, चेताया कि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की भांति अब डेल्टा प्लस वेरिएंट के देशभर में 40 से अधिक मरीज मिल चुके हैं, ऐसे में पहले से ज्यादा सावधानी रखनी होगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार देर शाम ट्वीट कर लिखा कि कोविड के कारण जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उन सभी के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। आज कई महीनों के बाद प्रदेश में कोरोना के कारण कोई मृत्यु नहीं हुई है जो बेहद संतोषप्रद है। यदि हम सभी प्रदेशवासी मास्क सहित कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन करें तो कोविड को हराया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन भी अवश्य लगवाएं। भारत में कोरोना का एक नया रूप डेल्टा प्लस भी प्रवेश कर गया है और देश में इसके 40 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। ये दूसरी लहर में फैले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक खतरनाक है, इसलिए भी अब अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि महासचिव व प्रभारी बैठक में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी की टिप्पणी आज सबसे अधिक प्रासंगिक है कि कांग्रेस पूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। हम सभी को पर्याप्त संख्या में टीकों की व्यवस्था करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए रखने की आवश्यकता है। उनकी सलाह महत्वपूर्ण है कि कांग्रेसजन यह सुनिश्चित करें कि टीकों के लिए पंजीकरण हो, वैक्सीन की झिझक दूर हो और वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो। सोनिया गांधी की टिप्पणी आम लोगों के लिए उनकी चिंता को दर्शाती है कि उन्हें जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in