chief-minister-ashok-gehlot-fails-to-manage-corona---dr-poonia
chief-minister-ashok-gehlot-fails-to-manage-corona---dr-poonia

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना प्रबंधन में विफल- डॉ. पूनियां

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है। डॉ. पूनियां ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार कोरोना के प्रबंधन में पूरी तरह विफल है, हर क्षेत्र में विफल है, यह हकीकत आंकड़े कहते हैं। ये वो आंकड़े नहीं है जो अशोक गहलोत मरीजों और मौतों के छुपाते हैं, उनके अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में उनकी सरकार कहती है कि 618 मौतें हुई हैं, जबकि 433 गांवों में लगभग 2912 मौतें, ये साफ तौर पर सत्य आंकड़े लोगों की जुबां से पता चलते हैं, इसके अलावा निगमों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जहां बनते हैं, लोगों की वह भीड़ इस बात को साबित करती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या फ्री मेडिसिन के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने वाले, क्या भीलवाड़ा मॉडल के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वाले और चिरंजीवी योजना के नाम पर राजस्थान की जनता को गुमराह करने वाले, क्या राजस्थान का यही सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मॉडल है, जिसकी अशोक गहलोत मॉडल के नाम से कांग्रेस और देश में चर्चा होती है। मुझे लगता है कि राजस्थान सरकार के इस तरीके के विफल रवैये के कारण राजस्थान की जनता अशोक गहलोत, उनकी सरकार और कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in