मुर्गों की बिक्री घटी बीकानेर में, बर्ड फ्लू ने लगाया अंडों की बिक्री पर ग्रहण

chicken-sales-fall-in-bikaner-bird-flu-eclipsed-on-sale-of-eggs
chicken-sales-fall-in-bikaner-bird-flu-eclipsed-on-sale-of-eggs

बीकानेर, 20 जनवरी (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू की आशंका से हजारों पक्षियों की जान जा चुकी है और उधर नॉनवेज खाने से बच रहे लोगों की वजह से बीकानेर में मुर्गों की बिक्री घटने की खबर है। इसी तरह बर्ड फ्लू ने अंडों की बिक्री पर भी ग्रहण लगा दिया है। पिछले कुछ दिन में स्थिति सुधरी तो है, लेकिन पहले की तुलना में चालीस फीसदी व्यापार अभी भी पटरी पर नहीं आ सका है। बीकानेर में पोल्ट्री फार्म तो नहीं है, लेकिन अजमेर से हर रोज साढ़े तीन हजार मुर्गियां बीकानेर आती हैं। इतनी मुर्गियां मीट मार्केट से होते हुए लोगों की प्लेट का जायका बनती हैं। बर्ड फ्लू के कारण पचास से साठ फीसदी बाजार प्रभावित है। अजमेर से मुर्गों को खरीदकर बीकानेर में बेचने वाले एच.पी.सिंह बताते हैं कि आमतौर पर बीकानेर में साढ़े तीन हजार मुर्गों की बिक्री हर रोज होती थी। लेकिन, बर्ड फ्लू के कारण करीब दो हजार मुर्गे कम बिक रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर में अंडों का बाजार भी प्रभावित हो रहा है। अंडों के व्यापारी जे सिंह ने बताया कि चालीस फीसदी बाजार अब भी खत्म है। कुछ दिन पहले तक दस प्रतिशत लोग ही अंडा खरीद रहे थे, लेकिन अब पहले की तुलना में साठ फीसदी लोग फिर अंडे खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के कारण अधिकांश लोग घबरा गए थे। जिन शॉप पर भारी खरीद थी, उन्होंने भी हाथ जोड़ दिए थे। पिछले दो दिन से स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in