chambal-water-will-reach-every-house-congress-government-will-write-a-new-story-of-development---raghu-sharma
chambal-water-will-reach-every-house-congress-government-will-write-a-new-story-of-development---raghu-sharma

हर घर पहुचेंगा चंबल का पानी, कांग्रेस सरकार लिखेगी विकास की नई कहानी-रघु शर्मा

भीलवाड़ा, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने शुक्रवार को जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गावों का दौरा कर सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। हर जगह शर्मा व कांग्रेस नेताओं का मतदाताओं ने उत्साह से स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना मत एवं समर्थन प्रदान करने का विश्वास दिलाया। प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का विश्वास हमेशा विकास करने और सभी समाजों को साथ लेकर चलने में रहा है। कांग्रेस कभी भी वोटों के लिए भाजपा की तरह धर्म-जाति की राजनीति कर लोगों को लड़ाने एवं देश-समाज को कमजोर करने में विश्वास नहीं रखती है। विकास की नई इबारत सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लिखी जा रही है। क्षेत्र के हर घर तक जल्दी ही चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सरकार निरन्तर गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि सहाड़ा सहित राजस्थान के जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है वहां कांग्रेस की जीत तय है। ये जीत कांग्रेस शासन के दो वर्ष में हुए विकास कार्याे व हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करने के कारण होगी। कांग्रेेस की जीत विकास को गति देने वाली होगी। उन्होंने सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्रीदेवी त्रिवेदी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन में देश के लिए उदाहरण पेश किया है एवं संक्रमण रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए है, जिनकी चर्चा आज पूरे देश में है। प्रभारी मंत्री रघु शर्मा व कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सहाड़ा पंचायत समिति के भूणास, गलोदिया, डेलाणा, चावण्डिया, उम्मेदपुरा, कोशिथल, उल्लाई, कांगणी व सहाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र का सघन दौरा कर मतदाताओं से सम्पर्क किया। भाजपा कर रही समाज को बांटने की राजनीति- राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में निरन्तर घूम रहे है ओर लोगों से सम्पर्क में ये सामने आ रहा है कि अब वे भाजपा की बांटने और समाज तोड़ने की राजनीति को समझने लगे है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। झलकने लगी है भाजपा की हताशा- राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि वर्तमान में किसान भाजपा की हकीकत समझ चुके है। भाजपा की नीतियां हमेशा किसानों को बर्बाद करने वाली और पूंजीपतियों को संरक्षण देने वाली रही है। चांदना ने कहा कि सहाड़ा क्षेत्र में भाजपा की हताशा उसके कार्यकलापों से झलक रही है और वे मतदान से पहले ही हार स्वीकार कर चुकी लग रही है। हर वर्ग के कल्याण के लिए कर रही कांग्रेस काम- सभाओं में मांडल विधायक व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों, पशुपालकों व श्रमिकों के कल्याण के लिए कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। हर कार्यकर्ता जुट जाए कांग्रेस को जीताने में- भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने सभाओं में कहा कि कांग्रेस ही ऐसा दल है जो देश की एकता व अखण्डता को सुरक्षित रखते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में सक्षम है। सभाओं को पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, सहाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल जाट, भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष चेतन डिडवानिया, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, सरपंच संघ के सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल तिवाड़ी ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in