chaitra-navratra-from-april-13-prohibition-of-entry-of-visitors-to-mehrangarh
chaitra-navratra-from-april-13-prohibition-of-entry-of-visitors-to-mehrangarh

चैत्र नवरात्रा 13 अप्रैल से : मेहरानगढ़ में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध

जोधपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र आगामी 13 अप्रेल से 21 अप्रेल तक मनाए जाएंगे। घरों के साथ ही माता की घटस्थापना और पूजन किया जाएगा। मगर कोरोना वायरस के पुन: बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते और कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन, पुलिस व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी चैत्री नवरात्रा के दौरान मेहरानगढ़ में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा। इस बार मेहरानगढ़ में माता के दर्शन निषिद्ध रखे गए है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एवं दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के हितों को ध्यान में रखते हुए मां चामुण्डा के दर्शनार्थ आने वाले सभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूर्णतया बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन के इसी निर्देशानुसार मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि आगामी चैत्री नवरात्रि में मेहरानगढ़ में दर्शनार्थ आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in