जिला परिषद के सीईओ एवं विकास अधिकारी भी वसूल सकेंगे जुर्माना
जिला परिषद के सीईओ एवं विकास अधिकारी भी वसूल सकेंगे जुर्माना

जिला परिषद के सीईओ एवं विकास अधिकारी भी वसूल सकेंगे जुर्माना

अजमेर, 30 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी भी कारवाई करके जुर्माना वसूल सकेंगे। कोरोना संग्रमण के बढ़ते फैलाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। इससे पूर्व अजमेर जिले में लगातार जारी जनजागरूकता अभियान के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने उन पर सख्ती करते हुए 648 व्यक्तियों से 1 लाख 8 हजार 200 का जुर्माना वसूला है। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जुर्माना अब जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में वसूल सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in