center-should-consider-providing-tankers-for-allocation-and-transportation-of-oxygen-from-the-nearest-plant
center-should-consider-providing-tankers-for-allocation-and-transportation-of-oxygen-from-the-nearest-plant

निकटतम प्लांट से ऑक्सीजन आवंटन और परिवहन के लिए टैंकर उपलब्ध कराने पर केन्द्र करे विचार

जयपुर, 19 मई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को कहा है कि वह प्रदेश को ऑक्सीजन परिवहन के लिए पर्याप्त संख्या में टैंकर उपलब्ध कराने पर विचार करना चाहिए। इसके साथ ही केन्द्र सरकार को देखना चाहिए कि प्रदेश के भीतर या पास के ऑक्सीजन प्लांट से राज्य सरकार को ऑक्सीजन आवंटन किया जाए, ताकि उसके परिवहन में समय बर्बाद ना हो। मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यह आदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व अन्य की याचिका पर दिए। अदालत ने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए हम विश्वास करते हैं कि केन्द्र सरकार दवा और ऑक्सीज का समय पर आवंटन करेगी, जिससे एक भी व्यक्ति इससे प्रभावित ना हो। वहीं अदालत ने कहा कि राज्य सरकार ऑक्सीजन की मात्रा, परिवहन और दवाओं को लेकर केन्द्र सरकार के समक्ष आंकडों सहित मांग पेश करे। वहीं केन्द्र सरकार एक्टिव मरीजों की संख्या के हिसाब से उस पर तत्काल कदम उठाए। केन्द्र सरकार किए गए आवंटन को अगली किस्त में समायोजित भी कर सकती है। अदालत ने कहा कि महामारी को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर बखूबी काम कर रही हैं। यह समय एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि केन्द्र सरकार ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात व भिवाडी से ऑक्सीजन दे रहा है, लेकिन टैंकर की उपलब्धता नहीं होने के चलते ऑक्सीजन परिवहन में परेशानी हो रही है। इसके अलावा केन्द्र एक्टिव मरीजों के अनुपात में न तो ऑक्सीजन दे रहा है और ना ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में केन्द्र को निर्देश दिए जाए कि वह समय पर सप्लाई के साथ ही परिवहन के लिए टैंकर उपलब्ध कराए। वहीं केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया कि अब केस कम होने लगे हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत भी कम हो रही हे। केन्द्र सरकार हर राज्य को उचित मात्रा में आवंटन कर रही है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन माथुर ने सुझाव दिया कि हर जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना चाहिए। खंडपीठ मामले में अब 26 मई को सुनवाई करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in