center-did-not-discuss-with-the-state-about-the-vaccination-of-the-age-group-of-18-to-44---chief-minister-gehlot
center-did-not-discuss-with-the-state-about-the-vaccination-of-the-age-group-of-18-to-44---chief-minister-gehlot

केंद्र ने 18 से 44 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर राज्य से कोई चर्चा नहीं की- मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर, 07 जून(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर वैक्सीन खरीद को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि इस प्रकार की असत्य खबरें फैलायी गई हैं कि 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीन राज्यों द्वारा खरीदकर लगाने दी जाए। केन्द्र सरकार ने इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की एवं अपने स्तर पर फैसला किया। उन्होंनेे स्पष्ट किया, मेरा आज भी यह मानना है कि केन्द्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए। अन्य वैक्सीनेशन ड्राइव की तरह ही केन्द्र सरकार वैक्सीन खरीदकर राज्यों को सप्लाई करें जिससे वहां जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो सके एवं युवाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in