celebrated-the-birth-anniversary-of-bhagirath-maharaj-who-brought-mother-ganga-to-earth
celebrated-the-birth-anniversary-of-bhagirath-maharaj-who-brought-mother-ganga-to-earth

मां गंगा को धरती पर अवतरित करने वाले भगीरथ महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

जोधपुर, 22 जून (हि.स.)। ओड समाज के पूर्वज और मां गंगा को पृथ्वी पर अवतरित करने वाले युग पुरुष व महान राजा भगीरथ की जयंती सादगी के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। ओड राजपूत समाज की ओर से पंचकुंडा और निमानी गौशाला में गायों को हरा चारा, बेजुबान जानवरों को दूध रोटी, दईजर माताजी मंदिर परिसर में बंदरों को फल और पक्षियों के लिए चुग्गा दाना पानी की व्यवस्था की गई। समाजसेवी पुखराज ओड ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड 80 की पार्षद सुमन देवरिया और पूर्व पार्षद वंदना राठौड़ ने भागीरथ महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि पुखराज देवरिया, समाज के युवा, बुजुर्ग, मातृशक्ति लता काटिवाल सहित महिला मंडल और नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे। वहीं गुजरात राज्य योग बोर्ड के चेयरमैन शीशपाल की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार प्रकट करते हुए समाज को संगठित होने का संदेश दिया। साथ ही समाज के उत्थान हेतु जिला स्तर या ब्लॉग स्तर पर सक्रिय कार्यकारिणी गठित करने तथा भागीरथ महाराज की जीवनी व इतिहास को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in