अगर पानी की उपलब्धता रही तो जीजी नहर की होगी क्षतिपूर्ति

नहर रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्रामगृह स्थित सभाकक्ष में हुई। इस मौके पर सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम एवं रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया।
अगर पानी की उपलब्धता रही तो जीजी नहर की होगी क्षतिपूर्ति
अगर पानी की उपलब्धता रही तो जीजी नहर की होगी क्षतिपूर्ति

श्रीगंगानगर,एजेंसी । नहर रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्रामगृह स्थित सभाकक्ष में हुई। इस मौके पर सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम एवं रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नहरें वरीयतानुसार और पानी की उपलब्धता के अनुसार चलाई जाएंगी।

इसके अलावा यह भी तय किया गया कि पानी की उपलब्धता होने की स्थिति में जीजी नहर को मंगलवार शाम 3 बजे से बुधवार सुबह 9 बजे तक चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर बाद गांव 18 जीजी निवासी दो छात्र जीजी नहर में नहाते समय डूबे गए थे, उनकी तलाश करने के लिए जीजी नहर में पानी की मात्रा घटानी पड़ी, जिससे किसानों की बारियां पिट गईं। इस मामले को जीजी नहर के अध्यक्ष लाभ सिंह ने प्रमुखता से उठाया तो समिति ने मांग को स्वीकार कर लिया।

बैठक में गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल व अधीक्षण अभियंता धीरज चावला सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in