call-for-maximum-dissemination-of-child-helpline-hope-to-relieve-stress-from-children
call-for-maximum-dissemination-of-child-helpline-hope-to-relieve-stress-from-children

बच्चों को तनाव से राहत दिलाने को चाइल्ड हैल्पलाइन उम्मीद का अधिकाधिक प्रसार करने का आह्वान

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। बच्चों में होने वाले तनाव, बैचेनी तथा अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर, इंडस एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड हैल्पलाइन उम्मीद का संचालन किया जा रहा है। इस चाइल्ड हैल्पलाइन नम्बर 0141-4932233 पर पूरे राज्य से कोई भी बच्चा या अभिभावक बालकों में होने वाले तनाव या अवसाद इत्यादि की समस्याओं के संबंध में विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श लेकर लाभ ले सकेगा। हैल्पलाइन पर बाल अपराधों की शिकायत दर्ज कर बाल आयोग के माध्यम से विभागीय कार्यवाही करवाई जाती है तथा बच्चों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सम्बन्धित विभाग के माध्यम से कार्यवाही की जाती है। आयोग द्वारा हैल्पलाइन की समीक्षा करने के लिए सोमवार को सहायक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गत 7 माह में प्राप्त प्रकरणों, उन पर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए समाधानों एवं बाल अपराध की शिकायतों के निस्तारण के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना बनाई गई। आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि बदलते सामाजिक, प्राकृतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक परिवेश में बालकों को अनेक प्रकार की सामाजिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण होने वाले अवसाद, चिंता और तनाव के कारण उनको स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है, जो उनके सामाजिक व मानसिक विकास में रूकावट पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बालकों में तनाव की समस्या अधिक बढ़ गई है। विद्यालय, पार्क इत्यादि का संचालन नहीं होने तथा कोरोना के खतरे को देखते हुए बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है, जिससे बच्चों में तनाव, बैचेनी तथा अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने बच्चों को भी प्रभावित किया है एवं प्रदेश के कई स्थानों से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। किसी बच्चे में भय व तनाव होने की स्थिति में हैल्पलाइन नम्बर 0141-4932233 पर सम्पर्क कर विशेषज्ञ से सलाह ली जा सकती है। बेनीवाल ने सहयोगी संस्थाओं एवं उपस्थित अधिकारियों को हैल्पलाइन की जानकारी अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने तथा हैल्पलाइन पर लाभान्वित बच्चों की सक्सेज स्टोरी को डिजिटल व प्रिन्ट मीडिय़ा द्वारा प्रसारित करने के निर्देश दिए, ताकि अन्य बच्चे भी हैल्पलाइन का लाभ लेने को प्रेरित हो। बैठक में आयोग के सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या, शिव भगवान नागा, नुसरत नकवी, वन्दना व्यास सहित सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर, इंडस एक्शन स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं आयोग के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in