buses-started-operating-sanitized-and-departed-buses-will-run-according-to-passenger-load
buses-started-operating-sanitized-and-departed-buses-will-run-according-to-passenger-load

बसों का संचालन शुरू, सेनेटाइजर कर किया रवाना, यात्री भार के हिसाब से चलेंगी बसें

अलवर, 10 जून (हि.स.)। लॉक डाउन के कारण करीब एक माह से थमे हुए रोडवेज बसों के पहिए गुरुवार से फिर चल पड़े। पहले दिन केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या में कमी रही। जिस कारण लंबे रूट की बसें नहीं चल पाई। अभी यात्री भार के हिसाब से बसों को चलाया जा रहा है। अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक निशू कटारा ने बताया कि यात्री भार को देखते हुए फिलहाल बसें चलाई जा रही हैं। जिस रूट पर यात्री भार अधिक है वहां की बसें चलाई गई है। बसों को बस स्टैंड से रवाना होने से पहले सैनिटाइजर किया गया है। वहीं रूट से वापस आने के बाद भी सैनिटाइजर किया जाएगा। चालक व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मास्क लगाकर कोरोना गाइडलाइन के स्वयं पालना करें और यात्रियों से पालना करवाएं ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज़ को हुआ लाखों का घाटा लॉक डाउन में रोडवेज़ के बन्द होने से रोडवेज को लाखों रुपए का घाटा हुआ है। केंद्रीय बस स्टैंड पर बसे खड़ी थी लेकिन यात्री नहीं है। राज्य सरकार द्वारा बसों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। आज से बसों का संचालन होने पर फिर से बस स्टैंड पर चहल-पहल हो गई। कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है ऐसे में बस स्टैंड पर मौजूद यात्री सजग दिखे। यात्री मास्क लगाकर अपनी यात्रा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in