देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल ही करती है देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का पहला सामना : आईजी पंकज घूमर

border-security-force-is-the-first-defense-line-of-the-country-to-face-every-threat-from-outside-the-country-ig-pankaj-ghoomar
border-security-force-is-the-first-defense-line-of-the-country-to-face-every-threat-from-outside-the-country-ig-pankaj-ghoomar

बीकानेर, 01 अप्रैल (हि.स.)। देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ही देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सामना सर्वप्रथम करती है। यह बात बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय आईजी पंकज घूमर ने भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर चौकी सांचू का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर कही। उन्होंने जवानों से कहा कि आप लोग जिन विषम परिस्थितियों में भी वीरता के साथ सीमा पर डटे हुए हैं उससे सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। इससे पहले घूमर के आगमन पर बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। घूमर के साथ उप महानिरीक्षक (संक्रिया) एम.पी.एस भाटी, उप महानिरीक्षक (सामान्य)मधुकर भी थे। बीएसएफ आईजी घूमर ने सांचू स्थित बीएसएफ संग्रहालय का भी दौरा किया साथ ही साथ जवानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। घूमर ने बॉर्डर पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने वाले सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाही भी की। उल्लेखनीय है कि घूमर का राजस्थान फ्रंटियर का प्रभार लेने के बाद बीकानेर सैक्टर का पहला दौरा है। उनके सीमा सैक्टर मुख्यालय पहुंचने पर राजेंद्र खरदवाल कमांडेंट (प्रशा.) द्वारा स्वागत किया गया। वहीं डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान हालात की जानकारी दी। इस दौरान आईजी घूमर ने क्षेत्रीय मुख्यालय में नवनिर्मित फायरिंग रेंज व गोल्फ क्लब का दौरा किया व इस उपलब्धि के लिए राठौड़ व कार्मिकों की प्रशंसा कर कहा कि इतने कम समय व सीमित संसाधनों में सैक्टर मुख्यालय बीकानेर द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in