bomb-blast-while-scrapping-in-pokaran-field-firing-range-worker-killed
bomb-blast-while-scrapping-in-pokaran-field-firing-range-worker-killed

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप बीनते वक्त बम विस्फोट, श्रमिक की मौत

जैसलमेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार रात एक जिंदा बम फटने से एक युवक की मौत हो गई। 23 वर्षीय युवक श्रमिक था और फायरिंग रेंज में बम के स्क्रैप बीनने का काम करता था। स्क्रैप बीनते समय ही एक जिंदा बम फटने से ये हादसा हो गया। लाठी थानाधिकारी अचलाराम के अनुसार 23 वर्षीय युवक रविंद्र श्रमिक की इस हादसे में मौत हुई है। वह फायरिंग रेंज में बम के स्क्रैप को बीनने का काम करता था और स्क्रैप बीनते वक्त एक जिंदा बम फटने से गुरुवार को देर रात हुए हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। मृतक रविन्द्र जाट पुत्र हंसाराम जाट निवासी धांधला पुलिसथाना रायसिंहनगर श्रीगंगानगर का निवासी है। स्क्रैप बीनने का ठेका एक निजी ठेकेदार के पास है और हादसे की सूचना ठेकेदार के आदमियों ने ही लाठी पुलिस थाना को दी। जिस पर लाठी थानाधिकारी अचलाराम मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना कर शव को पोकरण स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. जहां शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजन की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है कि जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सेना की एक बड़ी फायरिंग रेंज है। यहां सालभर में कई युद्धाभ्यास और परीक्षण होते हैं। अभ्यास के बाद फटे बमों को एकत्रित कर बीनने का कार्य ठेके पर दिया जाता है और कई बार जिंदा बम भी अभ्यास के दौरान रह जाते हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे होते हैं। इससे पहले भी बम बीनते तो कभी जानकारी के अभाव में ग्रामीणों द्वारा जिंदा बमों के साथ छेड़छाड़ करते समय हादसे हुए हैं, जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in