bjp-workers-should-play-an-active-role-in-vaccination-campaign-chaturvedi
bjp-workers-should-play-an-active-role-in-vaccination-campaign-chaturvedi

टीकाकरण महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं भाजपा कार्यकर्ता : चतुर्वेदी

धौलपुर, 26 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पंहुचे। अपने प्रवास के दौरान चतुर्वेदी ने स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा की जिला समन्वय समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठ एवं मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर है। गहलोत सरकार ने भाजपा शासन काल की अन्नपूर्णा एवं भामाशाह स्वास्थय बीमा जैसी योजनाओं के नाम बदलकर जनता को गुमराह किया है। आज हालात ऐसे हैं कि प्रदेश की जनता गहलोत सरकार से तंग आ चुकी है। चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है। देश के आवाम को बेहतर स्वास्थय सुविधाओं, आर्थिक सहायता तथा खाद्यान्न वितरण से संबल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में सभी को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करके टीकाकरण महाअभियान में अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने बताया कि भाजपा के संगठनात्मक प्रवास के चलते उन्होंने धौलपुर जिले का दौरा किया है। इस दौरान सेवा ही संगठन, आसन्न पंचायत चुनाव की तैयारियां, टीकाकरण महाअभियान तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया है। इसी क्रम में रविवार को उनका करौली और सवाईमाधोपुर जिलों का प्रवास रहेगा। भाजपा का संगठनात्मक प्रवास का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में तीस जून तक जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह,पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं सुखराम कोली,भाजपा नेता अशोक शर्मा एवं महामंत्री सत्येन्द्र पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in