bjp-will-agitate-at-all-subdivision-levels-across-the-state-ramlal-sharma
bjp-will-agitate-at-all-subdivision-levels-across-the-state-ramlal-sharma

भाजपा करेगी प्रदेशभर के सभी उपखण्ड स्तरों पर आंदोलन: रामलाल शर्मा

जयपुर, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों के अंदर भाजपा की तरफ से पूरे प्रदेश के अंदर आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार जिन मुद्दों और वादों के आधार पर सत्ता में आई थी, अशोक गहलोत ने तीसरा बजट भी पेश कर दिया, लेकिन उसके उपरांत भी उन वादों को पूरा नहीं किया गया, जिन वादों के आधार पर सरकार सत्ता में आई थी। इस अवसर पर प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन उपस्थित रहे। शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार जनभावनाओं की पूर्ण उपेक्षा करने का काम कर रही है और आज प्रदेश के जो हालात हैं वो किसी से छुपे हुए नहीं हैं। पूरे देश के अंदर क्राइम के क्षेत्र में राजस्थान में प्रथम स्थान का खिताब जीतने का श्रेय जा रहा है, प्रदेश में किस तरीके से बजरी माफिया हावी हैं, प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर हमले कर रहे हैं, किस तरीके से गैंगवार और बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही हैं, ये भी किसी से छुपी हुई नहीं हैं। आज भी लाखों किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, जो किसान डिफॉल्टर हो गये थे उनको भी दोबारा ऋण देने का काम सरकार नहीं कर रही है। इन तमाम मुद्दों को लेकर और जो विकास का पहिया भाजपा के शासनकाल से शुरू हुआ था, वो विकास का पहिया भी अब अवरूद्ध हो चुका है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी, तब कई लोककल्याणकारी योजनाएं हमने शुरू की थी, वर्तमान सरकार ने भी उन लोककल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया या उन योजनाओं में 80 प्रतिशत की कटौती करके सिर्फ नाममात्र की योजनाएं रखने का काम सरकार ने किया। इन तमाम विषयों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता 06 मार्च से लेकर 14 मार्च तक प्रदेश के प्रत्येक उपखण्ड स्तर तक धरने के माध्यम से, ज्ञापन के माध्यम से, प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराने का काम करेंगे और हमारी प्रतिपक्ष की जो भूमिका है उस भूमिका को भी निभाने का काम हम करेंगे। शर्मा ने कहा कि इसी चरणबद्ध तरीके से भाजपा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है, 05 और 06 मार्च को पूरे प्रदेश के अंदर जिला बैठकें होगी, 07 और 08 मार्च को प्रदेशभर में मण्डल बैठकें होगी, 09 से 14 मार्च तक हमारा सड़क का आंदोलन शुरू होगा और इसके मध्य 07 मार्च को हमारे प्रदेश के तमाम नेता जिनको अलग-अलग श्रेणीवार हमने जिम्मेदारियां दी है। शर्मा ने कहा कि जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर 07 मार्च को प्रातः 9 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से शुभारम्भ किया जायेगा, प्रातः 10-11 बजे सांसद एवं जिला प्रमुख द्वारा, प्रातः 11-12 बजे विधायक, महापौर एवं सभावति द्वारा, दोपहर 12-1 बजे जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रधान एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा, सायं 6-7 बजे मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष एवं पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा, सायं 7- 8 बजे प्रदेश के सभी मण्डल अध्यक्षों द्वारा, रात्रि 8- 9 बजे पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व प्रधान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्षों द्वारा फेसबुक लाइव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in