Rajasthan Election: रमेश बिधूड़ी को BJP ने दी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी, विपक्ष कर रहा था कार्रवाई का इंतजार

Rajasthan Assembly Election: BJP ने बिधूड़ी को चुनाव से जुड़ी एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी। रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान में टोंक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है।
Ramesh Bidhuri
Ramesh Bidhuri

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। लोकसभा में BSP सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले रमेश बिधूड़ी तो अपको याद ही होंगे। उसके बाद समूचे विपक्ष ने एक स्वर में इनके खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग की थी। समुचा विपक्ष उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। अचानक BJP ने बिधूड़ी को चुनाव से जुड़ी एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी। रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान में टोंक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है। हालांकि टोंक विधानसभा सीट को कांग्रेस के सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। सचिन पायलट इसी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। अटकलें फिर से यही हैं कि पायलट इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी टोंक से ही मैदान में उतरेंगे।

बिधूड़ी के खिलाफ BJP ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

अपको बता दें कि इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बाद BJP ने 22 सितंबर को रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा था। और उनसे 10 दिनों के अंदर आपत्तिजनक बयान पर सफाई देने को कहा था। बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं। बिधूड़ी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे टोंक विधानसभा में पहुंच कर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।

BJP के फैसले पर विपक्ष उठाए सवाल

रमेश बिधूड़ी को लेकर आए BJP के फैसले पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल भी खड़े किए हैं। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' एक पोस्ट में लिखा, मैं जानती थी! रमेश बिधूड़ी को लोकसभा में मुस्लिम सांसद के खिलाफ अपमाजनक टिप्पणी करने का इनाम मिला है। शो कॉल नोटिस भेजे गए शख्स को नई भूमिका कैसे दी जा सकती है? BJP और PM मोदी जी, क्या ये अल्पसंख्यकों के लिए आपका प्यार है?

क्या था मामला?

ज्ञात हो कि 21 सितंबर को लोकसभा में रमेश बिधूड़ी ने BSP के सांसद दानिश अली के खिलाफ कुछ सांप्रदायिक बयान दिये थे। बिधूड़ी दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक बयानबाजी और गाली गलौज करते नजर आए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। कई नेताओं ने बिधूड़ी के वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री पर ही सवाल उठा दिए।

राजनाथ सिंह मांगी थी माफी

हालांकि इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के अंदर ही माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने (बिधूड़ी) ऐसा कुछ बोला है तो वे इसके लिए सदन से माफी मांगते हैं। इस मसले पर दानिश अली ने कहा कि जब उनके जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति देश में ये है, तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी? और उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वो पूरे मुस्लिम समुदाय का अपमान है। कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भी लिखी। जिसके बाद विपक्ष लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.