bikaner39s-veterinary-university-is-also-included-among-the-best-selected-universities-in-the-country
bikaner39s-veterinary-university-is-also-included-among-the-best-selected-universities-in-the-country

देश के श्रेष्ठ चुनिंदा विश्वविद्यालयों में बीकानेर का वेटरनरी विवि भी शामिल

बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को ऑनलाइन समारोह में वेटरनरी विश्वविद्यालय के वर्चुअल क्लासरूम एवं एग्री दीक्षा वेब एजूकेशन चैनल का लोकार्पण किया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा व इण्डियन एग्रीकल्चर स्टेटिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की केन्द्रीयकृत परियोजना के अन्तर्गत देश के श्रेष्ठ चुनिंदा विश्वविद्यालयों में वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर को भी शामिल किया गया है। इस समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण के राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं सचिव डेयर डॉत्रिलोचन महापात्र भी शामिल हुए। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने बताया कि सूचना एवं संचार की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित इस वर्चुअल क्लॉस रूम के माध्यम से वीडियो लैक्चर ऑनलाइन लिए जा सकेगे एवं उनका अखिल भारतीय स्तर पर वेबकास्ट किया जा सकेगा। इससे पूरे भारत वर्ष के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वर्चुअल क्लासरूम में लिए गए सभी लेक्चर ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे जो कि विद्यर्थियों के सीखने के लिए कहीं भी कभी भी काम लिए जा सकेंगे। कुलपति प्रो शर्मा ने बताया कि 70 विद्यार्थियों की क्षमता वाले इस एसी वर्चुअल क्लास रूम को सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है तथा इसको उच्च गति की लेन सुविधा से जोड़ा गया है। इस क्लास रूम से प्रतिदिन उच्च कोटि के व्याख्यान की रिकॉर्डिग और प्रसारण की सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक वर्चुअल क्लॉसरूम देश के सिर्फ 18 विश्वविद्यालयों में ही स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो आर.के. सिंह, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो त्रिभुवन शर्मा, अनुसंधान निदेशक प्रो हेमंत दाधीच, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो आर.के. धूडिय़ा, निदेशक क्लिनिक प्रो ए.पी. सिंह, परीक्षा नियत्रंक प्रो. उर्मिला पानू, प्रभारी वर्चुअल क्लासरूम डॉ अशोक डांगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in