bikaner-feeling-the-need-of-air-services-for-metros-discusses-with-minister-dr-kalla
bikaner-feeling-the-need-of-air-services-for-metros-discusses-with-minister-dr-kalla

महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की आवश्यकता महसूस कर रहा बीकानेर, मंत्री डॉ. कल्ला से की चर्चा

बीकानेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया ने कहा कि बीकानेर में हवाई यात्रा के लिए नाल में एयरपोर्ट से वर्तमान में केवल दिल्ली के लिए एक छोटी विमान सेवा है। वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलूरु व मुम्बई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि संभाग के औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलूरु आना-जाना रहता है। विवाद एवं शिकायत निवारण समिति सदस्य रमेश अग्रवाल ने रविवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला से हवाई सेवाओं के विस्तार में आ रही समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि महानगरों की कनेक्टिविटी के लिए जो विमान लगाए जाते हैं उनके लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध नहीं है और इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया गया था जिसके लिए कीमतन आवंटन के आदेश जारी हो गये थे लेकिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा यह भूमि निशुल्क चाही गई थी और इस हेतु नया आवेदन भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत कर दिया गया है। वर्तमान में महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है। मेगा फूड पार्क बनना प्रस्तावित, गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में केंद्र सरकार का मेगा फूड पार्क बनना भी प्रस्तावित है, बीकानेर में गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है और बीकानेर में बड़ी कम्पनियों के भी निवेश करने के भरपूर आसार है और गजनेर औद्योगिक क्षेत्र का आवंटन भी लगभग शुरू हो चुका है और साथ ही बीकानेर में अनेक ऐसे नए रिसोर्ट भी बन चुके हैं जो अन्य राज्य के लोगों को शादी विवाह समारोह के लिए अपनी और आकर्षित करने का सामथ्र्य बनाए हुए है। साथ ही बीकानेर में पर्यटकों हेतु भी अनेक ऐसे ऐतिहासिक स्थल है जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इस पर ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने जिला कलक्टर नमित मेहता से बात कर एयरपोर्ट विस्तार हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने के आवेदन पत्र शीघ्र राज्य सरकार को भिजवाने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in