Bikaner Corporation gets 7 new electric fogging and sanitizing vehicles
Bikaner Corporation gets 7 new electric fogging and sanitizing vehicles

बीकानेर निगम को मिले 7 नए इलेक्ट्रिक फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन

बीकानेर, 08 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर नगर निगम को दो इलेक्ट्रिक फोगिंग मशीन वाहन एवं पांच इलेक्ट्रिक सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने की अनुमति दे दी गयी है। कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा जारी वित्त विभाग के मितव्ययता परिपत्र के अनुसार नए वाहन/संसाधन खरीदने हेतु निदेशालय से स्वीकृति लेनी अनिवार्य कर दी गयी थी, जिसके बाद कोरोनाकाल से ही लगातार मेयर द्वारा इस सम्बन्ध में फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन खरीदने हेतु लिखा जा रहा था अंतत: निदेशालय द्वारा जारी पत्रानुसार नगर निगम बीकानेर को उक्त 7 वाहन खरीदने की स्वीकृति दे दी गयी है। गौरतलब है की इससे पूर्व नगर निगम के पास फोगिंग हेतु कोई वाहन नहीं था नगर निगम द्वारा फोगिंग हेतु हाथ वाली मशीन से ही छिडकाव किया जा रहा था। मेयर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने बताया की शहर में विशेष रूप से कच्ची बस्तियों एवं झुग्गियों वाले इलाकों में फोगिंग हेतु एवं सेनेटाइजर के छिडकाव हेतु इन वाहनों की सख्त आवश्यकता थी जिसके लिए लगातार डीएलबी से पत्राचार किया जा रहा था। इन वाहनों को खरीदने की स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इलेक्ट्रिक फोगिंग एवं सेनेटाइजिंग वाहन की खरीद की जायेगी। खरीद किये जाने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे जिससे इंधन की बचत होगी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह एक बेहतर प्रयास होगा द्य सभी वाहन इलेक्ट्रिक होने से इनकी चार्जिंग के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसकी व्यवस्था होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in