bharat-vikas-parishad-distributes-homeopathy-immunity-boosters
bharat-vikas-parishad-distributes-homeopathy-immunity-boosters

भारत विकास परिषद ने किया होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण

अजमेर, 08 मई(हि.स.)। अजमेर, भारत विकास परिषद अजयमेरू द्वारा ग्रह एकांतवास (होम क्वारंटाइन) कोरोना पीड़ित परिवारों को निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण भी किया गया । शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन व्यवस्था के साथ विशिष्ट क्लिनिक बी.के कोल नगर के डाक्टर राघव शर्मा के सहयोग से सभी परिवाराें को होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर दवाई का वितरण किया गया । शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया की संस्था द्वारा निशुल्क भोजन वितरण का यह प्रकल्प 19 अप्रैल 2021 से 60 भोजन पैकट से प्रारम्भ हुआ जो आज 270 से अधिक परिवारों में 900 से अधिक भोजन पैकट प्रतिदिन हो गया है । संस्था द्वारा भोजन पैकट की बढती मांग के कारण भोजन बनाने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था की लोढा धर्मशाला, प्रगति नगर कोटडा, भारत विकास परिषद भवन पंचशील नगर मे तीन जगह की गई है । जल्द ही आदर्श नगर मे भी शुरू की जायेगी । शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग श्रीया ने बताया की अजमेर शहर मे जिस भी एकांतवास कोरोना पीडित परिवार को भोजन बनाने मे कठिनाई आ रही है वो हमे अपना नाम , पता वाट्सएप माध्यम से भेजे हमारी संस्था उसे सुबह व शाम को भोजन उपलब्ध कराएगी। शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि पूरे शहर से भामाशाह का सहयोग मिल रहा है जिससे कार्य मे किसी प्रकार कि कोई कमी नहीं आ रही है। सेवा कार्य मे शाखा के पवन मालानी, हेमन्त अग्रवाल, आशीष मालानी, सचिन सोनी, नरेन्द्र भाटिया, सुधीर गुप्ता, प्रशांत, मोहन गुप्ता, भरत मेघवाल, राहुल जैन, संदीप दोषी, हेमंत गुप्ता, रचना गोयल,अल्का गुप्ता, ब्रिजेश माथुर आदि साथी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही । हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in