astronomical-bodies-will-be-shown-through-telescope-at-jkk-on-friday-under-night-sky-tourism
astronomical-bodies-will-be-shown-through-telescope-at-jkk-on-friday-under-night-sky-tourism

नाईट स्काई टूरिज्म के तहत शुक्रवार को जेकेके में टेलीस्कोप के माध्यम से दिखाए जाएंगे खगोलीय पिंड

जयपुर,21 जनवरी (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के सहयोग से नाइट स्काई टूरिज्म के तहत खगोलीय पिंडों के अवलोकन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते जेकेके में शुक्रवार की शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को जेकेके की छत पर स्थापित टेलीस्कोप्स के माध्यम से ग्रहों और सितारों का निरीक्षण करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा। इच्छुक आमजन https://bit.ly/3s5spa7 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नाईट स्काई ऑब्जर्वेशन का यह कार्यक्रम मौसम की स्थिति पर भी निर्भर रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in