arrest-the-killers-after-conducting-an-impartial-high-level-investigation-into-the-sahdev-meghwal-murder-case-beniwal
arrest-the-killers-after-conducting-an-impartial-high-level-investigation-into-the-sahdev-meghwal-murder-case-beniwal

सहदेव मेघवाल हत्याकांड की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारों को करें गिरफ्तार : बेनीवाल

नागौर, 17 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के भावण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़वा निवासी युवक सहदेव राम मेघवाल की मंगलवार रात्रि हुई हत्या के मामले में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज के लोग व मृतक के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर 3 दिन से धरने पर बैठे है और घटना के 3 दिनों बाद भी कोई अभियुक्त गिरफ्तार नही हुआ है। अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की हत्या के मामले में 62 घण्टे बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करना सरकार व पुलिस की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान खड़ा करता है। सांसद ने उक्त मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर व अजमेर रेंज के आईजी से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में तत्काल घटना के कारणों की प्रत्येक पहलू को मद्देनजर रखते हुए निष्पक्ष उच्च स्तरीय अनुसंधान करने व धरना स्थल पर उच्च अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, मृतक आश्रितों को अधिकतम आर्थिक सहायता व अन्य पैकेज देने के निर्देश दिए। सांसद ने डीजीपी से दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान उन्हें यह बताया कि नागौर पुलिस गत लंबे समय से ऐसी गंभीर आपराधिक घटनाओं में लीपापोती कर देती है, इसलिए ऐसे मामले में जिले की पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए जाए। बेनीवाल ने मामले को लेकर सीएमओ को भी ट्वीट किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in