around-30-percent-polling-in-rajsamand-sahada-and-sujangarh-till-12-noon
around-30-percent-polling-in-rajsamand-sahada-and-sujangarh-till-12-noon

राजसमंद, सहाड़ा व सुजानगढ़ में 12 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 17 अप्रैल (हि. स.)। प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा में शनिवार सुबह 12 बजे तक 29.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा समय दिया गया है। हर बार मतदान सुबह 8 बजे शुरू होता है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग सभी स्थानों पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं में डर का माहौल है। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी है। सबसे ज्यादा उत्साह राजसमंद क्षेत्र में है। यहां खासतौर पर महिलाओं ने मतदान को लेकर खासी रूचि दिखाई है। सुजानगढ़ और सहाड़ा में महिला और पुरुषों की कतार कई बूथों पर लगी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान के अंतिम 60 मिनट में यानी शाम 5 से 6 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी वोट करने आ सकेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार सवेरे 9 बजे तक सुजानगढ़ में 10.56, राजसमंद में 9.84 तथा सहाड़ा में 11.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 11 बजे तक बढक़र सुजानगढ़ में 23.18, राजसमंद में 21.90 तथा सहाड़ा में 23.92 प्रतिशत हो गया। सवेरे 9 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 10.77 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 11 बजे बढक़र 23.94 और 12 बजे 29.82 फ़ीसदी हो गया। तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है, लेकिन आरएलपी के प्रत्याशी भी भाजपा-कांग्रेस के चुनावी गणित को बिगाडऩे का काम कर सकते हैं। तीनों सीटों की जीत या हार से दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस को विधानसभा सदस्यों के गणित के लिहाज से कोई असर पडऩे वाला नहीं है, लेकिन कांग्रेस मानकर चल रही है कि इस जीत से उसकी सरकार के कामकाज को ठप्पा लगेगा। उपचुनाव में मतदान के लिए प्रत्येक केंद्र पर थर्मल स्केनर से टेम्परेचर जांचा जा रहा है। बिना मास्क मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान के लिए ग्लब्ज दिए जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों को सैनेटाइज किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान हो रहा है। मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं। मतदाता दो गज की दूरी के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सहाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, सुजानगढ़ सीट मास्टर भंवरलाल और राजसमंद सीट भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन की वजह से खाली हुई है। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस 104, भाजपा 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3, सीपीएम 2, बीटीपी 2, आरएलडी 1 सीट पर है। जबकि खाली सीटें 4 है। उपचुनाव के लिए तीनों सीटों पर 27 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भीलवाड़ा के सहाड़ा में 8, चूरू के सुजानगढ़ में 9 और राजसमंद में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल पूरी टीम के साथ पल-पल पर नजर रख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in