approval-for-20-percent-increase-in-monthly-retainership-and-apperance-fees-of-state-advocates
approval-for-20-percent-increase-in-monthly-retainership-and-apperance-fees-of-state-advocates

राजकीय अभिभाषकों की मासिक रिटेनरशिप तथा एपीरियन्स फीस में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी

जयपुर, 16 जून(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जिला न्यायालयों में राजकीय अभिभाषक के रूप में कार्यरत लोक अभियोजकों, विशिष्ट लोक अभियोजकों तथा अपर लोक अभियोजकों की मासिक रिटेनरशिप एवं एपीरियन्स फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने लोक अभियोजक तथा विशिष्ट लोक अभियोजक की मासिक रिटेनरशिप 16 हजार 800 रुपये से बढ़ाकर 20 हजार 160 रुपये करने तथा अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक की मासिक रिटेनरशिप 14 हजार 700 रुपयेके स्थान पर 17 हजार 640 रुपये करने को मंजूरी दी है। गहलोत ने इसके साथ ही उन्हें देय मासिक एपीरियन्स फीस 500 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये करने को भी स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि इन राजकीय अभिभाषकों को अब तक मासिक रिटेनरशिप का भुगतान नवम्बर 2015 के अनुसार तथा मासिक एपीरियन्स फीस का भुगतान सितम्बर 2012 के अनुसार हो रहा था। गहलोत के इस निर्णय से इनकी मासिक रिटेनरशिप एवं एपीरियन्स फीस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in