animal-farmers-get-corona-vaccine-on-priority
animal-farmers-get-corona-vaccine-on-priority

पशुपालकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का वैक्सीन लगे

अजमेर, 24 अप्रैल(हि.स.)। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है कि जन अनुशासन पखवाड़े में दोनों समय दूध डेयरियों को छूट देकर सरकार ने पशुपालकों की भी मदद की है। सहकारिता के क्षेत्र में चलने वाली डेयरी में दूध का संकलन पशुपालकों से ही होता है। जब लॉकडाउन में दूध की बिक्री दोनों समय होगी, तब पशुपालक भी अपने पशुओं का दूध संग्रहण केन्द्रों पर दे सकेंगे। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय पशुपालकों के हित में है। उपभोक्ताओं को भी दोनों समय दूध उपलब्ध होगा। चौधरी ने कहा कि जीडीपी में पशुपालकों की अहम भूमिका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पशुपालकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए, यदि प्रदेश के एक करोड़ पशुपालक स्वस्थ्य रहेंगे तो डेयरी उद्योग सुदृढ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पशुपालक जानवरों के बीच में रहकर अपना जीवन व्यतीत करता है। कई बार जानवरों की वजह से भी पशुपालक संक्रमित हो जाता है। ऐसे में पशुपालक और उसके परिवार के सदस्यों की कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है। चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों को वैक्सीन लगवाई जाए। चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल से प्रदेश भर के पशु आहार संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो गया है, अगले दो-तीन दिन में पशुपालकों को रियायती दर वाला पशु आहार मिलना शुरू हो जाएगा। चौधरी ने बताया कि आरसीडीएफ के अधिकारियों द्वारा समय पर कच्चे माल के टेंडर नहीं करने के कारण प्रदेश के सातों संयंत्रों में गत 17 अप्रैल से उत्पादन बंद हो गया था, जिसकी वजह से पशुपालकों को परेशानी हो रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के दखल के बाद कच्चे माल की खरीद हो सकी और अब सातों संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो गया है। हिन्दुस्थानन समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in