along-with-sriganganagar-petrol-crosses-hundred-rupees-in-hanumangarh-too
along-with-sriganganagar-petrol-crosses-hundred-rupees-in-hanumangarh-too

श्रीगंगानगर के साथ अब हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल सौ रुपये पार

जयपुर, 19 फरवरी (हि. स.)। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार 11वें दिन भी नहीं थमा। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार ग्यारहवें दिन पेट्रोल के दाम 32 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर में अब पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दामों में ये 23वीं बढ़ोतरी है। नए साल में अब तक पेट्रोल के दाम 7 रुपये 37 पैसे और डीजल के दाम 6 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके है। सरकारी तेल कंपनियां 9 फरवरी से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। इस तरह राजस्थान सरकार ने वैट में जो दो प्रतिशत की कटौती की थी, वो अब बेअसर हो चुकी है। वैट में दो प्रतिशत की कटौती के बाद जयपुर में पेट्रोल के भाव 1 रुपए 35 पैसे कम हुए थे और डीजल के दाम 1 रुपए 32 पैसे कम हुए थे। लेकिन, बजट के बाद पेट्रोल और डीजल के भावों में अब इससे अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है। राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यदि इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा दर्ज किया गया तो राजस्थान के अन्य जिलों में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच जाएंगे। रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्क जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in