akshaya-patra-foundation-is-still-providing-cooked-food-to-seventeen-and-a-half-hundred-people-daily
akshaya-patra-foundation-is-still-providing-cooked-food-to-seventeen-and-a-half-hundred-people-daily

अक्षय पात्र फाउंडेशन अभी भी कर रहा रोजाना साढ़े सत्रह सौ लोगों को पका हुआ भोजन

बीकानेर, 28 जून (हि.स.)। असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार गैर लाभकारी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी में जरुरतमंद लोगों तक 16 मई से राहत पहुंचायी जा रही है। प्रतिदिन 1750 लोगों तक पका हुआ भोजन और जरुरतमंद लोगों को अब तक 1450 राशन के किट वितरित किए गए हैं। संस्था के प्रबंधक चंपाराम चौधरी, चंद्रप्रकाश ने संयुक्त रुप से बताया कि एक किट में एक व्यक्ति के लिए 42 दिन की सूखी भोजन सामग्री है। सोमवार को भी भीमनगर, ख्वाजा कॉलोनी में 150 राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद ज्योति, पार्षद प्रतिनिधि पूनमचंद, मनोज, अजय, राजेश जनागल, अमरराम सहित अनेक मौजूद रहे। जानकारी में रहे कि आज यह विश्व का सबसे बड़ा (गैर लाभकारी) मिड डे मील कार्यक्रम है। अक्षय पात्र फाउंडेशन देश के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 19,039 स्कूलों के 18 लाख बच्चों को रोजाना भोजन उपलब्ध करवाता है। इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज है और यह मानता है कि भूख के कारण कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in