agricultural-research-officer-agricultural-chemistry-2020-results-released
agricultural-research-officer-agricultural-chemistry-2020-results-released

कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन 2020 का परिणाम जारी

अजमेर, 25 मार्च(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के लिए कृषि अनुसंधान अधिकारी - कृषि रसायन पदों के लिए आयोजित सीधी भर्ती से चयन संवीक्षा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा आयोग ने 24 नवम्बर 20 को आयोजित की थी। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि उक्त संवीक्षा परीक्षा केे आधार पर अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों के नामांकन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय मे 07 अप्रैल 2021 तक जमा करा सकेंगे। विस्तृत आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद ही पात्रता की जाच की जाएगी एवं साक्षात्कार संबंधित सूचना से अभ्यर्थियों को अवगत कराया जा सकेगा। फिजियोथैरेपिस्ट पदों का परिणाम जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के टी.एस.पी. एवं नाॅन टी.एस.पी. क्षेत्र केे अन्तर्गत फिजियोथेरेपिस्ट पदों के लिए सीधी भर्ती के आधार पर आयोजित संवीक्षा परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा आयोग ने 23 नवम्बर 20 को आयोजित की थी। आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि इस परीक्षा में अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों के नामांकन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय मे 07 अप्रैल 2021 तक जमा कराने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद ही पात्रता की जाच की जाएगी एवं साक्षात्कार संबंधित सूचना से अभ्यर्थियों को अवगत कराया जा सकेगा। प्राध्यापक वाणिज्य स्कूल शिक्षा का संशोघित परिणाम जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान उच्च न्यायायल द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं मे पारित आदेशों की अनुपालना में आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्राध्यापक-वाणिज्य (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर पूर्व घोषित परिणाम के अतिक्रमण में नवीनतम परिणाम जारी किया है। पूर्व में परिणाम 11 दिसम्बर 2020 को जारी किया गया था। नवीनतम परिणाम के अन्तर्गत जिन रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को आरक्षित सूची में सफल घोषित गया है। उनके वरीयता क्रमांक के आधार पर रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in