again-the-heat-in-marwar-started-heating-up-mercury-crossed-40
again-the-heat-in-marwar-started-heating-up-mercury-crossed-40

फिर से मारवाड़ में धरा तपने लगी, पारा 40 पार

जोधपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जोधपुर सहित मारवाड़ में फिर से धरा तपने लगी है। दिन भर सूर्यदेव की तल्ख किरणों से मारवाड़वासी झुलसते रहे। शाम को कुछेक हिस्सों में आंधी का दौर शुरू हुआ है। जोकि रात तक जोधपुर पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक आंधी और मेघगर्जना की चेतावनी पहले से ही जारी कर रखी है। मारवाड़ के बाडमेर, जालोर और जोधपुर जिले में कहीं कहीं मेघ गर्जन व व्रजपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के संकेत है। इधर स्काईमेट वेदर ने भी इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 24 अप्रेल से फिर से मौसम साफ होने से तापमान बढऩा शुरू हो जाएगा। जोधपुर शहर में आज दिन भर चटक धूप से आमजन गर्मी से बेहाल रहा। दोपहर में धूप ने झुलसाया। आसमांं अब हल्के बादल छाए हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in