after-cyclonic-storm-tau-te-now-alert-about-yas-in-rajasthan-will-start-dancing-tomorrow
after-cyclonic-storm-tau-te-now-alert-about-yas-in-rajasthan-will-start-dancing-tomorrow

चक्रवाती तूफान ताऊ ते के बाद अब राजस्थान में यास को लेकर अलर्ट, कल से नौतपा तपाएगा

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। पिछले दिनों राजस्थान को छूकर गुजरे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के बाद अब यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि यास तूफान के असर से राजस्थान के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव को लेकर दो दिन पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। अब यास तूफान का असर भी राजस्थान में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान के इस प्रभाव के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिन तक धूल भरी हवाएं चलेंगी। यह प्रभाव यास तूफान की वजह से होगा। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में आंधी और बारिश हो सकती है। साथ ही राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी ग्रीष्म ऋतु में नौतपा शुरू होगा। ये 25 मई से शुरू होगा, जो 3 जून तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। नौतपा से पहले ही सूर्यदेव ने सोमवार से भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। सोमवार को जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू हो जाता है। इस बारे में कहा जाता है कि सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में 14 दिनों के लिए आता है, तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान तेजी से बढऩे लगेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल रोहिणी का निवास तट पर रहेगा। बारिश अच्छी होगी, जिससे फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in