admission-started-in-rajasthan-vidyapeeth-examinations-from-july-15-classes-from-august
admission-started-in-rajasthan-vidyapeeth-examinations-from-july-15-classes-from-august

राजस्थान विद्यापीठ में प्रवेश प्रारंभ, 15 जुलाई से परीक्षाएं, अगस्त से कक्षाएं

उदयपुर, 27 जून (हि.स.)। उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के समस्त संकायों में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे सभी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयेाग द्वारा स्वीकृत हैं। आगामी प्रवेश की प्रक्रिया यूजीसी गाइड लाइन के अनुसार ही की जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्र आनलाइन फार्म डाउनलोड कर, आनलाइन ही अपनी फीस जमा करा सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए व केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही 15 जुलाई से सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, साथ ही अगस्त के प्रथम सप्ताह से सभी संकायों में कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी जाएंगी। ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में डिप्लोमा एवं पीजी में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। श्रमजीवी महाविद्यालय के सांयकालीन सत्र में योग डिप्लोमा, एम.ए. (योग), एम.ए. शारीरिक शिक्षा, बी.ए.-एल.एल.बी., एल.एल.एम., साइबर लॉ में प्रमाण पत्र कार्यक्रम, लॉ एवं फोरेंसिक साइंस में डिप्लोमा, लेबर लॉ में डिप्लोमा, गाइडेंस एवं काउंसलिंग में डिप्लोमा, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश में प्रमाणपत्र तथा बी.लिब, एम.लिब आदि में प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। व्यवासायिक तथा रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, स्पोकन इंग्लिश में प्रमाणपत्र, जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग में पीजी डिप्लोमा, मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली में डिप्लोमा, एमए सोशल वर्क, बीएससी एग्रीकल्चर, एम.एससी. कृषि (होर्टिकल्चर, एग्रोनोमी, प्लान्ट पैथोलाॅजी, प्लान्ट ब्रीडिंग, जेनेटिक्स), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेन्ट (फूड एण्ड बेवरेज व हाउसकीपींग), बेचलर आॅफ फिजियोथैरेपी, मास्टर आॅफ फिजियोथैरेपी, बालविकास बी.एड, एम.ए. शिक्षा, कन्या महाविद्यालय डबोक, डी फार्मा, डीसीए, पीजीडीसी, एमसीए, बी.एससी., एम.एससी (केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बोटनी, जूलोजी, पर्यावरण विज्ञान, सांख्यिकी, बायोटेक्नोलोजी, बायोइन्फोरमेटिक्स) आदि शामिल हैं। एम.ए. अंग्रेजी, अर्थ शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, हिन्दी, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनेतिक शास्त्र, इतिहास आदि विषयों के साथ एम.काॅम. बिजनेस एड एवं एकाउन्ट्स, बैंकिंग एवं वित्तीय प्रबंधन आदि विषय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in