administration-halts-child-marriage-in-malpur
administration-halts-child-marriage-in-malpur

प्रशासन ने मालपुर में बाल विवाह रुकवाया

डूंगरपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार डूंगरपुर के मालपुर गांव में हो रहे बाल विवाह की सूचना मिलने पर कोर टीम द्वारा सजगता से रुकवाकर पाबंद किया गया। कोर टीम की सदस्य पटवारी मालपुर शीतल पंड्या ने बताया कि मदनलाल पिता नानिया कटारा निवासी मालपुर की नाबालिक पुत्री का विवाह होने की सूचना मिली। इस पर उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की गई। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी गजराज सिंह, पीईईओ शिल्पा मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नैना पहाड, वार्ड पंच मगनलाल कटारा तथा दल के सदस्यों द्वारा मौके पर तस्दीक करने पर दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम होना पाया गया। इस पर टीम द्वारा बाल विवाह से होने वाली हानि को बताते हुए समझाईश की गई। साथ ही बारात को वापस लौटाकर दोनों पक्षों के लोगों को पाबंद किया गया। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in